Boy-
जाते हो ये बता दो
किस नाम पुकारूँ
हक़ जो दे दो मुझको
मैं चाँद पुकारूँ
सच्चा हूँ मैं आशिक
दिल थाम पुकारूँ
खिलती सी सुबह से
फिर शाम पुकारूँ
Girl-
तुमको मैं भी जाना
किस काम पुकारूँ
उलफत में जीता
नाकाम पुकारूँ
राधा मैं हूँ तुमको
क्या श्याम पुकारूँ
खिलती सी सुबह से
फिर शाम पुकारूँ