किसकी दाल कितनी गली??

बिरयानी मेरा सबसे पसंदीदा व्यंजन रहा है और चिकन बिरयानी की तो बात ही मत पूछिए। अपनी पसंदीदा बिरयानी के साथ रायता मिल जाए तो ज़ायक़े का लुत्फ़ जाए! मैंने ज़्यादा पकवान तो नहीं बनाए पर मेरे हाथ की बिरयानी अच्छेअच्छे होटलों को टक्कर दे जाती है। पर कोविड के जमाने में बिरयानी की पूछ घट गई है और दाल की पूछ बढ़ गई है। ऐसा इसलिए है कि कोविड होने पर शरीर में प्रोटीन की कमी हो जाती है जिसको पूरा करने केलिए दाल का सेवन अनिवार्य है। इस समय मसालेदार भोजन का सेवन जैसे बिरयानी उचित नहीं मानी जाती। ऐसे में कुछ प्रश्नों मुझे झकझोर कर रख दिया है। पहला– ‘घर की मुर्गी दाल बराबरकहावत बेमानी साबित हो रही है और इसे यह कहकर कोई और नाम दिया जाए जैसेघर की मुर्गी बिरयानी बराबर’ तो कैसा रहे? दूसराअमा बिरयानी के तो हम उस्ताद ठहरे पर ये नहीं जान पाए कि अपनी दाल गलाई कैसे जाए?

वैसे आपकी दाल गली कि नहीं??

Stay safe n all the best!

2 thoughts on “किसकी दाल कितनी गली??

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s