कविता

भारत माँ का तनिक भी

होगा ना नुक़सान

सरहद पर फ़ौजी डँटे,

चौडी छाती तान।

भारत माँ के पूत हैं,

लाल, बाल औ पाल।

सभी करें यश गान मिल,

दे कर सौ-सौ ताल।

रोला छंद

मैं निष्कपट, अबोध,

जान अधिक पाया नहीं।

यह कपटी संसार,

श्री बिन कछु भाया नहीं।


कह के मुकर जाए

कर के बातें जो बड़ी

मैं गाँव की लैला,

न कोई शहरों की परी।


Continue reading “रोला छंद”